इंदौर। मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति (New Liquor Policy) पर सियासत शुरू हो गई है. सरकार के सस्ती शराब बिकवाने के फैसले पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. वहीं इंदौर में शराबबंदी को लेकर आवाज उठाने वाली बीजेपी नेता और पूर्व सीएम उमा भारती की तलाश में कांग्रेस निकली है. कांग्रेस ने शहर में उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए हैं.
कांग्रेस का कहना है कि शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने वाली उमा भारती गायब हो गईं हैं. वहीं शिवराज सरकार ने घर-घर शराब दुकान खोलने की नई नीति बनाकर प्रदेश को शराब के नशे में झोंक दिया है. इंदौर शहर में कांग्रेस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रदेश में 15 जनवरी से शराबबंदी को लेकर आंदोलन करने वाली थी, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नई आबकारी नीति बना दी है. इस नीति की घोषणा के बाद उमा भारती गायब हो गई हैं. पूर्व सीएम को उनकी चेतावनी याद दिलाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेने प्रवक्ता ने कहा कि उमा भारती शराबबंदी को लेकर आंदोलन करें. कांग्रेस उनका साथ देगी. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि केवल झूठी वाह-वाही के लिए बीजेपी नेता केवल घोषणा करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus