हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित एलआईजी चौराहे पर बीते रविवार की देर रात युवकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती पर कमेंट करने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक युवक की लात-घूंसे से पिटाई कर दी गई।
विधायक समर्थक की गुंडागर्दी: कैफे संचालक को बुरी तरह पीटा, मूकदर्शक बनी पुलिस, घटना CCTV में कैद
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बाइक सवार युवक ने कार में सवार युवती को कमेंट किया था। इसके बाद कार सवार युवक ने बाइक सवार को ओवरटेक कर एलआईजी चौराहे पर रोका और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में फिलहाल दोनों ही पक्षों में से किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच करने की बात पुलिस कहती नजर आ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H