देपालपुर (इंदौर)। 4 अगस्त को देपालपुर जनपद की 108 ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने शपथ ली। लेकिन ग्राम पंचायत कडोदा के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने चार्ज और शपथ लेने से इनकार कर दिया। नवनिर्वाचित सदस्यों ने पूर्व काल का हिसाब और कैशबुक की जांच करवाने की मांग की है।
नवनिर्वाचित सरपंच ओमप्रकाश बीसी ने बताया कि 4 अगस्त के दिन उपसरपंच व सभी पंच प्रभारी सचिव के साथ शाम 4 बजे तक पूर्व सरपंच का इंतजार करते रहे। पर वह नहीं आए। इसलिए हम आक्रोशित हैं। पंचों और सरपंच का कहना है कि पूर्व सरपंच पंचायत में आकर चार्ज दे। साथ ही कैश बुक भी सुपुर्द करें। अगर वह यहां नहीं आता है तो हम चार्ज भी नहीं लेंगे।
सरपंच ओमप्रकाश बीसी का आरोप है कि ग्रामीणों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। इसलिए चार्ज देने नहीं आ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि पंचायत में करोड़ों भ्रष्टाचार किया गया है। इसलिए पूर्व सरपंच राधाबाई बाबूलाल राठौर और उनके प्रतिनिधि चार्ज देने नहीं आ रहे हैं। लगभग 24 लाख की लागत से एक ही नाले पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 3 स्टॉप डैम बनाए गए और एक स्टाप डैम दूसरे नाले पर बनाया गया। डैम के निर्माण में भारी अनियमितता की गई। यही वजह है कि चारों स्टाप डैम 2 साल में ही टूट गए।
अचानक आई बाढ़ में बही 13 कारें: पिकनिक मनाने आए थे इंदौर के परिवार, देंखे VIDEO
ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह पौधरोपण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। एक भी पौधा नहीं लगाया गया और राशि निकाल ली गई। 2 लाख 87 हजार की रिकवरी सरपंच और पूर्व सचिव से होना है। यही नहीं कन्या स्कूल में मोरुम डलाना बताया जा रहा है। पर वहां 1 तगारी मोरुम भी नहीं है। 2 लाख 30 हजार की ड्रेनेज की जगह पाइप लगाकर कार्य इतिश्री कर दिया गया। ग्राम बारदा खेड़ी से कटकोदा मार्ग पर 43 लाख का रिपेयर कार्य बताया गया। पर वहां की हकीकत कुछ और है। स्कूल की आधी बाउंड्रीवाल से प्लास्टर गायब है। कई योजनाओं की राशि निकाल कर हेराफेरी की गई है। वहीं मामले को लेकर जनपद सीईओ राजू मेढ़ा का कहना है कि सोमवार को एक टीम भेजकर मामले की जांच कराएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक