हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore) में हत्या कर फरार हुए सिरफिरे आशिक राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी हत्या के बाद लिफ्ट मांग कर भोपाल (Bhopal) भाग गया था। पैसे खत्म होने के बाद वापस लौटा घर, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, छोटी ग्वालटोली थाने (Gwaltoli police station) और जीआरपी थाने के बीच में राहुल यादव ने एकतरफा प्यार में युवती पर बंदूक तान दी थी। बीच बचाव में बीच में आए लड़की के दोस्त को गोली लग गई। जिससे उपचार के दौरान संस्कार नामक युवक की मौत हो गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल यादव भाभी की बहन पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था और लड़की को परेशान करता था। लड़की ने परिजनों से कई बार राहुल की शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद लड़की जहां काम करती थी राहुल अक्सर वहां पहुंचकर उसे परेशान करता था। 8 फरवरी की शाम राहुल लड़की के ऑफिस पहुंचा और उसे धमकाने लगा इसके बाद लड़की जैसे ही ऑफिस से निकल कर बाहर आई तभी राहुल यादव ने शास्त्री ब्रिज के पास लड़की पर बंदूक तान दी।
इस दौरान बीच-बचाव में आये संस्कार नामक युवक के सिर में गोली लग गई थी, जिसके बाद संस्कार को उपचार के लिए एमवायएच हॉस्पिटल (MYH Hospital) में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई थी। इधर पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की को मारने की नियत से आया था, लेकिन संस्कार बीच में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक