चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) पुलिस में ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी (Brown Sugar Smuggling) करने वाले भाई बहन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 40 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। बताया गया कि राजस्थान (Rajasthan) से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में खपाते थे। पूछताछ में कई तस्करों के नाम सामने आए हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है।

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने बायपास स्थित इलाके से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली महिला सपना और उसके भाई दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर 266 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

MP के मशहूर होटल विंड एंड वेव में रखी प्लेट चाट रहे कुत्ते: फर्स्ट क्लास सर्विस के दावे की खुली पोल, VIDEO वायरल

पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में तस्करी करते थे। जहां पहले नए युवाओं को नशे की लत लगाते थे। पकड़े गए दोनों ही भाई बहन काफी लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ में राजस्थान के कई तस्करों के नाम सामने आए हैं। जिनको लेकर इंदौर पुलिस राजस्थान पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है।

आदतन अपराधियों को सौंपी गई पौधों की रखवाली की जिम्मेदारी, पहाड़ी पर लगाने होंगे 20-20 फलदार-छायादार पौधे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus