हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नकली शराब का कहर जारी है. ताजा मामला गांधी गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी (Samarth Residency Colony) है. जहां घर के अंदर जहरीली शराब कारखान (Poisonous liquor in MP) संचालित किया जा रहा था. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने ऑपरेशन प्रहार के तहत छापेमार कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये का माल जब्त किया है. उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से जहरीली शराब कहां-कहां बेची है. इसकी पूछताछ कर रही है.

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में ऑपरेशन प्रहार के तहत नकली अवैध शराब बनाने वाले ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर में स्थित समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में जहरीली नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सूचना मिली. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घर संचालित हो रहे शराब कारखाने पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने दो नकली शराब बनाने युवकों को हिरासत में लिया. आरोपियों की पहचान अमित कुमार जैन उर्फ सोनू और आनंद जटिया के रूप में हुई है.

MP में नर्स भर्ती पेपर लीक मामला: सेम्स कंपनी पर नर्सिंग समेत कई विभागों की परीक्षा कराने की है जिम्मेदारी, अब सवालों के घेरे में कंपनी

पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध रूप से ब्रांडेड कंपनी के रैपर और बोतल का उपयोग कर बोतल में नए ढक्कन पैकिंग कर नकली शराब के निर्माण का सामान सहित लगभग 600 लीटर जहरीली नकली अवैध शराब, प्रेशर मशीन, शराब के ढक्कन, प्लास्टिक के खाली क्वार्टर, हॉलमार्क, इलेक्ट्रिक तोल कांटा, रेपर कुल कीमत 6 लाख रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

‘जिस्म के भूखे भेड़िये’: 5 वर्षीय मासूम से 50 साल के अधेड़ ने किया रेप, पांच रुपये का लालच देकर बुलाया था घर के अंदर

बता दें कि डेढ़ वर्ष पूर्व इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र के सपना बार में नकली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से इंदौर पुलिस और प्रशासन ने बार संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. पुलिस प्रशासन के द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब और जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus