हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाश और माफिया के खिलाफ सीएम शिवराज मामला का बुलडोजर चलने के बाद भी क्राइम में पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में रोज रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में शहर के परदेशीपुरा में 10 दिन पहले नाबालिग को धमका कर अपहरण का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में आरोपी का लोकेशन खंगाला तो गुजरात के सूरत का बताया। पुलिस टीम को सूरत भेजकर नाबालिग को बरामद कर आरोपी को भी हिरासत में लेकर इंदौर ले आई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
नाबालिग का अपहरण का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है जहां आरोपी रितिक ने 26 मई की दोपहर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे अपने साथ बाइक पर जबरदस्ती ले गया था। लड़की के परिवार ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस के पास घटना का एक वीडियो भी आया। जिसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। परदेशीपुरा पुलिस लगातार आरोपी रितिक और नाबालिग लड़की की जानकारी निकालने में जुटी थी। इसी बीच टेक्निकल टीम को रितिक और नाबालिग की लोकेशन गुजरात के सूरत में होने की सूचना मिली, जिसपर पुलिस टीम ने सूरत जाकर आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़वाया और दोनों को इंदौर ले आई। पुलिस मामले में नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद आरोपी रितिक पर धारा बढ़ाएगी। जानकारी पंकज द्विवेदी, टीआई ने दी।
कारोबारी से फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना को एक अज्ञात व्यक्ति ने देख ली और उसके बाद वह व्यापारी को धमकाने लगा और उससे 20 लाख की फिरौती मांगने लगा। जब यह जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी हितिका वासल के अनुसार बेटमा के एक कारोबारी मुकेश जैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ दिनों पहले उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद मुकेश जैन लगातार परेशान रह रहा था। कुछ दिनों पहले मुकेश को एक फोन आया कि इस हादसे में जो व्यक्ति खत्म हुआ है, वह मेरा रिश्तेदार था और मुझे 20 लाख रुपए चाहिए। हालांकि घटना के बाद किराना कारोबारी मुकेश जैन बुरी तरह से डर गया और लगातार अज्ञात व्यक्ति के फोन आने लगे। पुलिस की शरण लेने पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राहुल पिता राजेश कुमावत 19 साल निवासी बेटमा है, जिसने यह हादसा देख लिया था और उसके दिमाग में यह प्लान आया कि क्यों ना कारोबारी को धमकाया जाए और उसे मोटी रकम ली जाए। पुलिस द्वारा कारोबारी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एक लाख की ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार
इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत दो बदमाशों को एक लाख की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक उज्जैन से ड्रग्स की तस्करी करते हुए इंदौर आ रहे हैं। जिसमें पुलिस ने एक टीम गठित कर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे। जिस पर से पुलिस ने उन्हें पीछा कर दबोच लिया। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम ऋषभ और दूसरे ने अनूप बताया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 1 लाख रुपए की ब्राउन शुगर निकली। मामले में पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से लाते और कहां बेचते थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक