चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार बढ़ती चोरियों से परेशान होकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई जिस दौरान अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तेजाजी नगर पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया है जिसकी कीमत 31 लाख रुपए है। सभी कर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
तेजाजी नगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जिसमें क्षेत्र में नकबजनी करने वाले गुनहगारों का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। पूरे घटनाक्रम में दो आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश लगातार की जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए तेजाजी नगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार में कब जाने की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसे लेकर पुलिस लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब यह सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश मुंडला में ही रहते हैं। और वह उत्तर प्रदेश से आकर यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
सूचना के बाद बताए गए स्थान पर जब पुलिस ने दबिश दी थी। मकान की तलाशी ली तो वहां से पुलिस को भारी मात्रा में सोने चांदी के गहने मिलना शुरू हुए। पूरे घर की जब बारीकी से तलाशी ली गई तो पुलिस को बड़ी मात्रा में वहां से सोने चांदी के गहने, 10 मोबाइल लैपटॉप, 3 लाख से अधिक नकदी यहां से मिला। मौके से महबूब हमीद, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद सलमान और एक महिला हिना को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े बेचने का काम करते हैं। और गली-मोहल्ले में फेरी कर कपड़े बेचते हैं। इस दौरान सूने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं आरोपियों ने बताया कि यह सभी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां आकर एक किराए के मकान में रहते थे। बिजनौर जाकर चुराया हुआ माल बेचकर कुछ बाद वापस इंदौर आकर फिर से अपनी चोरी के काम में लग जाते थे।
पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर सहित लैपटॉप, मोबाइल, नगदी रुपया बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 31 लाख रुपए से अधिक है। पूरे घटनाक्रम में दो आरोपी और हैं। जो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक