हेमंत शर्मा, इंदौर। गांजा फूंकने के शौकीनों को अब गांजा खरीदने के लिए कही और जाने की जरूरत नहीं है। इंदौर के जूनी थाने पर ही आपको ताजा गांजा मिल जायेगा। यह बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि थाना परिसर में थाने की बिल्डिंग में घुसने के मेन गेट के ठीक सामने गांजे का पौधा लगा हुआ है। बड़ी बात यह है कि थाना प्रभारी इसे मामूली बात बताते हुए अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहे है। 

इंदौर में हिट एंड रन का मामला: आरोपी कार ड्राइवर देवास से गिरफ्तार, रैपिडो चालक की हुई थी मौत    

गांजा प्रतिबंधित नशा है, इसका सेवन करने वाले या लेकर घूमने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारी कर्मचारी हमेशा तत्पर खड़े रहते है। लेकिन थाने में गांजे का पौधा लगा हुआ है, इस पर कोई ध्यान ही नही दे रहा। दरअसल गांजे के पौधे उसी स्थान पर उगते है, जहां गांजा फूंककर उसके बीज फेके जाते है। थाने के मेन गेट के सामने गांजा का पौधा होने का स्पष्ट मतलब है कि किस व्यक्ति न यहां गांजा फूंककर उसके बीज फेंक दिया दिया। 

लोकायुक्त की कार्रवाई: 36 हजार की रिश्वत लेते सामाजिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूंस

यहां सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि थाना परिसर में कोई बाहरी व्यक्ति आकार गांजा नहीं फूंक सकता, लिहाजा आशंका है कि थाने के पुलिस जवानों ने ही गांजा फूंककर बीज यहां फैंके होंगे। लल्लूराम.कॉम का उद्देश्य इसे बढ़ावा देना नहीं, बल्कि जिम्मेदारों के जगाना है। क्योंकि कहा जाता है कि चिराग तले अंधेरा वो यहां देखने को भी मिल गया। थाने में गांजे का पौधा लगा होने को लेकर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कैमरा के सामने उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी देने के बाद एसीपी जूनी इंदौर देवेंद्र सिंह धुर्वे भी जूनी इंदौर थाने पहुंच गए, उन्होंने भी गांजे का पौधा देखा, लेकिन कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H