हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में पुलिस हिरासत (police custody) से भागे नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग की बॉडी रेलवे ट्रैक (railway track) पर मिली है। परिजनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इस लापरवाही के चलते डीसीपी ने एएसआई और संतरी को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। वहीं इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

लापरवाही ने ली जान! जिला अस्पताल में मधुमक्खियों का अटैक, हमले से बचने युवक ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को लड़की भगाने के आरोप में पकड़ा था। वह थाने से भागकर ट्रेन से कट गया। नाबालिग के थाने से निकलते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। इस लापरवाही के लिए एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने एएसआई मुनीष पांडे और संतरी नरेश मंडेलिया को निलंबित कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिया है।

Manipur हिंसा में फंसे MP के छात्र: CM शिवराज ने मणिपुर के राज्यपाल से की फोन पर बात, सिंधिया ने भी छात्रों से की चर्चा, जल्द सुरक्षित वापस लाने का दिया भरोसा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus