हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में दिव्यांग बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. अभी तक आश्रम के 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. जांच रिपोर्ट में एक और एक बच्चे की का मामला सामने आया है. आरोप है कि आश्रम प्रबंधन बच्चों की मौत की छुपाने की कोशिश कर रहा था.

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बच्चों की मौत मामले में जांच कमेटी बनाई गई थी. कल रिपोर्ट सौंपा गया है. जिसमें निश्चित रूप से सामने आया है कि मौत छुपाई गई है. इसके अलावा प्रशासन को समय पर सूचना नहीं दी गई. संस्था को शो-कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.

इंदौर: बाल आश्रम में बच्चों की मौत का मामला; इलाज के दौरान एक और बच्ची ने तोड़ा दम, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 4

कलेक्टर ने कहा कि आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चे होने की बात भी कही गई है. कुछ बच्चों को दूसरी संस्थाओं में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं अब आश्रम के व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि इंदौर 2 जुलाई को ये मामला उस वक्त उछला जब इस अनाथ आश्रम में तीन बच्चों की मौत हो गई और 12 अस्पताल में भर्ती हुए.

बड़ी खबरः अनाथ आश्रम में दो बच्चों की मौत, पांच भर्ती, फूड प्वाइजनिंग की आशंका

बता दें युगपुरुष धाम आश्रम सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाला निजी आश्रम है. वहां प्रदेश से करीब 200 से अधिक मानसिक-शारीरिक दिव्यांग अनाथ बच्चों को रखा गया है. युगपुरुष धाम आश्रम पर दिव्यांग बच्चों के आश्रम के अलावा अस्पताल भी संचालित किया जाता है. वहां करीब हर तरह के प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m