चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। लेकिन दूसरी लिस्ट में देपालपुर विधानसभा से मनोज पटेल को दोबारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद जबरेश्वर सेना के राजेंद्र चौधरी के समर्थन में लगातार आवाज उठ रही है। जिसको लेकर आज बीजेपी कार्यालय पर सैकड़ों रहवासी और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मनोज पटेल का टिकट बदलकर राजेंद्र चौधरी को देने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर सुंदरकांड का पाठ भी किया।

दरअसल, बीजेपी ने इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट से मनोज पटेल को टिकट दिया है। जिसके बाद से मनोज पटेल का जमकर विरोध शुरु हो गया है। जिसको लेकर आज बीजेपी कार्यालय पर देपालपुर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और मनोज पटेल का विरोध करते हुए हिंदू नेता राजेंद्र चौधरी को टिकट देने की मांग की।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से हिंदू नेता राजेंद्र चौधरी ने क्षेत्र में काम किया है, उसके चलते उन्हें टिकट देना चाहिए। यदि पार्टी ने अपने निर्णय को नहीं बदलती तो राजेंद्र चौधरी को निर्दलीय खड़ा किया जाएगा और बीजेपी का विरोध किया जाएगा। मनोज पटेल का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

BJP विधायक की बदजुबानी; कांग्रेस नेता को मंच से दी गांव में कोहराम मचाने की धमकी, VIDEO वायरल

इधर, कुछ बीजेपी संगठन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाइस दी। लेकिन कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया जाने की मांग की और उनके सामने पूरे मामले की बात रखने की बपात कही।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाया अधिकारी, पदोन्नति के लिए मांगे थे 2 लाख

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से बीजेपी आज कल मूल कार्यकर्ताओं को तवज्जों नहीं दे रही है और लगातार हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट दे रही है, उससे एक बार फिर बीजेपी को नुकसान होगा। जिसके चलते वहां पर बीजेपी के कैंडिडेट को बदलकर राजेंद्र चौधरी को बीजेपी का टिकट दिया जाए। यदि बीजेपी आने वाले दिनों में ऐसा नहीं करती है तो प्रत्याशी का विरोध किया जाएगा और राजेंद्र चौधरी को निर्दलीय उतरा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus