यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर शहर के देपालपुर में 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। यह मामला इतना गर्मा गया कि मृतक के परिजन और हिंदू संगठन के लोगों ने देपालपुर-इंदौर मुख्य मार्ग पर करीब 6 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। इस मामले में प्रशासन ने आरोपी की दुकान जमींदोज कर दी है और मकान तोड़ने का भी आश्वासन परिजनों को दी गई है।
दरअसल, यह घटना इंदौर रोड स्थित मिर्जापुर फाटे की है। बताया जा रहा है कि अहिरखेड़ी गांव में रहने वाले 19 वर्षीय युवक और चिकन-मटन दुकान संचालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने युवक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीएम के बाद गुस्साए परिजन और हिंदू संगठन के लोगों ने शव रखकर आगरा गांव के चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
परिजनों और हिंदू संगठन की मांग थी कि आरोपी के दुकान और मकान को ध्वस्त किया जाए। उनकी मांग पर आरोपी की दुकान को जमींदोज कर दिया। इसके बाद भी परिजनों ने चक्काजमा समाप्त नहीं किया और मकान तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। करीब छह घंटे तक यह चक्काजाम जारी रहा। इस दौरान वाहन की आवाजाही प्रभावित रही। प्रशासन ने नोटिस जारी कर बताया कि तीन दिन के बाद आरोपी का मकान तोड़ा जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद परिजन, हिंदू संगठन के लोग सहमत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।
मरने के बाद भी चैन नहीं: मां-बेटे का शव खा गई चीटियां, अस्पताल प्रबंधन का बेतुका बयान
फिलहाल, इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है। इस दौरान मौके पर इंदौर अपर कलेक्टर, हातोद एसडीएम, तहसीलदार, देपालपुर तहसीलदार, पुलिस के आला अधिकारी और चार थानों की पुलिस मौजूद रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक