यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोगाें की जान जा रही है। ताजा मामला इंदौर शहर के देपालपुर से सामने आया है। जहां डंपर चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना ने गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। फिलहाल, पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना गौतमपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग रहा था, तभी उसने एक ठेलागाड़ी को भी उड़ा दिया। लोगाें पीछा कर डंपर को शक्ति मंदिर के पास रुकवाया और ड्राइवर को धर दबोचा। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई।
Liquor Smuggling: कार से 1 लाख 65 हजार रुपये की शराब जब्त, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
इधर, घटनास्थल पर लोगों को हुजूम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक गौतमपुरा में मजदूरी करता था। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक