हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एनएसयूआई ने एमबीए में फेल स्टूडेंट्स के साथ बुधवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) की कुलपति का घेराव किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

‘देवी अहिल्या विश्वविद्यालय चोर है’

2 घंटे तक जमकर चले प्रदर्शन में ‘देवी अहिल्या विश्वविद्यालय चोर है’ के नारे भी गूंजे। जैसे ही कुलपति रेणु जैन विश्वविद्यालय पहुंचीं, छात्रों ने उन्हें घेर लिया और कई सवाल किए। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मीटिंग हॉल के सोफे तक फाड़ दिए। स्टूडेंट्स ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में सिर्फ 40% ही स्टूडेंट एमबीए में पास हुए हैं और 60% स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी के टॉपर भी एटीकेटी आई है।

‘घर वाले शादी के लिए बना रहे दबाव’

छात्राओं ने कहा कि फेल हो जाने के कारण परिवार वाले शादी का दबाव भी बना रहे हैं, जिससे वो काफी परेशान हैं। एक छात्रा तो कुलपति के सामने रोने भी लगी और कहां कि एक सब्जेक्ट का पेपर सिलेबस के बाहर आया था, फिर भी उसे अटेंड किया, लेकिन रिजल्ट खराब आने के कारण परिजन नाराज हो रहे हैं।

वहीं कुलपति रेनू जैन ने कहा कि स्टूडेंट्स से बातचीत हो गई है, जिन सब्जेक्ट में उनके नंबर कम आए हैं उन विषयों का पुन: मुल्यांकन कराया जाएगा।

बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एमपी के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है। लेकिन यह विश्वविद्यालय हमेशा विवादों में रहता है। जिससे आए दिन यहां प्रदर्शन होते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus