चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में घर से मोबाइल चोरी (mobile theft) को लेकर दो पक्षों में विवाद (Controversy) हो गया। विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पर पथराव करता हुआ नजर आ रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इंटरनेशनल ठग ने भारत के सैकड़ों ग्राहकों को लगाया चूना: राजधानी में 75 लोगों के खाते किए खाली, दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले दो पक्ष मोबाइल चोरी की वारदात को लेकर आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पत्थरों से हमला कर दिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर से ही मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जो वीडियो आया है सामने उसके भी पूरा प्रकरण में साक्षी के रूप में शामिल किया गया है।

पार्षद की भतीजी काे ट्रक ने रौंदा, मौत: आधी रात को उठकर हाईवे पर पहुंच गई 2 साल की मासूम, घटना CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus