हेमंत शर्मा, इंदौर। पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते इंदौर के कलेक्टर कार्यालय (Indore collector office) पर बड़ी संख्या में आज प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया। दो हजार से ज्यादा प्रतिभागी इंदौर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। उनकी मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा (patwari recruitment exam) में ग्वालियर के एन आर आई कॉलेज (Gwalior NRI college) के छात्रों का ज्यादा से ज्यादा सिलेक्शन होने पर कॉलेज की और चयन समिति की जांच की मांग की है।

Read More: MP पटवारी चयन पर परीक्षा सियासतः गृहमंत्री नरोत्तम बोले- कांग्रेस प्रवक्ता फेल हो गया इसलिए उठा रहे सवाल

दरअसल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे युवाओं का आरोप है कि परीक्षा परिणाम में टॉप करने वाले 10 में से 7 छात्र एन आर आई कॉलेज के हैं जहां पर 9000 अभ्यार्थियों में से अधिकतर अभ्यार्थी का परीक्षा केंद्र एन आर आई कॉलेज आया था, जिसमें ज्यादातर टॉपर के हस्ताक्षर भी हिंदी में है। इसमें टॉप करने वाले अभ्यार्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए हैं जबकि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में कठिन पेपर आने के कारण 140 नंबर तक भी अभ्यार्थी नहीं ला पाए, जिससे कॉलेज में गड़बड़ी होना प्रतीत होता है।

Read More: चीता तेजस की मौत से जुड़ी बड़ी खबरः शरीर के आंतरिक अंग सामान्य रूप से नहीं कर रहे थे काम, पीएम में खुलासा

इस पूरे मामले की और मध्य प्रदेश चयन समिति की जांच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश चयन समिति की एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जिसके कारण प्रदेश के कई युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा है। परीक्षा ग्रुप एक ग्रुप दो पटवारी भर्ती परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इंदौर में पहुंचे बड़ी संख्या में युवाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Read More: MP सामूहिक आत्महत्या मामलाः ऑनलाइन फ्रॉड एप का शिकार हुए मृतक भूपेंद्र, परिजनों और दोस्तों को अश्लील फोटो भेजी, दी थी धमकी, सुसाइड नोट में खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus