इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से आया है, जहां धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत करने थाने पहुंचे दिव्यांग युवक से सब इंस्पेक्टर ने बदसलूकी किया। जिससे आहात होकर युवक ने देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने मौत से पहले अपने परिजन को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर सुसाइड नोट भेजा है। इससे पहले उसने कलेक्टर जनसुनवाई और एसपी कार्यालय में भी गुहार लगाई थी, जहां से उसे फिर थाने भेज दिया गया। उसकी बात कहीं भी नहीं सुनी गई।

जानकारी के अनुसार, मोहन पिता अमन पाल निवासी आकाश नगर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई थी। इसकी शिकायत उसने कलेक्टर कार्यालय में की थी। जहां से युवक को एसपी दफ्तर भेजा गया और फिर वहां से द्वारकापुरी थाने पहुंचा। यहां पर सब इंस्पेक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद युवक घर लौट आया और देर रात उसने अपने परिजन को मैसेज कर आपबीती बताई। जिसके बाद युवक ने मौत को गले लगा लिया।

प्रेमी जोड़े का कुएं में शव मिलने से सनसनी: रेप के मामले में जमानत पर था युवक, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

सुबह दिव्यांग का शव फंदे में पर लटका मिला। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच का रही है।

Jabalpur: भेड़ाघाट के जंगल में पेड़ पर लटका मिला महिला-पुरुष का शव, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus