हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (ndore News) में बेटे की शादी का कर्ज उतारने के लिए ड्राइवर पिता ने मालिक की कार से 4 लाख रुपए गायब कर दिए। लेकिन मौके पर लगे सीसीटीवी ने पोल खोल दी। मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चुराए हुए रुपए भी बरामद कर लिए।

छात्राओं ने एक स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा: बाल पकड़कर जमीन पर पटका, फिर कर दी लात-घूंसों की बौछार, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर, देखिए VIDEO

दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां एक फैक्ट्री मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत काम से अकाउंट से 4 लाख रुपए निकलाये थे और उसे कार की डिक्की में रख दिए थे, जो कि चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें ड्राइवर गाड़ी में से कुछ ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो पहले तो ड्राइवर राजेंद्र पंडित पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर सख्ती से पूछताछ की तो ड्राइवर ने चोरी करना कबूल कर लिया।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश के मकान पर चला ‘हथौड़ा’: परिजनों ने बीजेपी नेता होने की दिखाई धौंस, लेकिन टीम ने एक नहीं सुनी

आरोपी राजेंद्र पंडित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फरवरी महीने में उसने अपने बेटे की शादी की थी, जिससे उस पर 4 से 5 लाख रुपए का कर्ज हो गया है, इसी के चलते वह परेशान भी चल रहा था और कर्ज चुनाके के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के पैसे बरामद कर लिए हैं।

बालाघाट में विमान दुर्घटना की आंंखों देखी: ग्रामीण बोले- कम ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान, पेड़ से टकराने के बाद लगी आग

आरोपी ड्राइवर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus