चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में पशु क्रुरता को मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां एक ड्राइवर ने कुत्ते के पिल्लों पर कार चढ़ा दी। जिससे कुछ की मौत हो गई, जबकि कुछ पिल्ले घायल हो गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर की है। जहां एक ड्राइवर ने कुत्ते के पिल्लों पर कार चढ़ा दी। जिससे कुछ पिल्लों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हो गए। जब मामले की जानकारी पीपल फॉर एनिमल संस्था को लगी तो वो मौके पर पहुंची और पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में फिर पशु क्रूरता: दौड़ा-दौड़ा कर एक के बाद एक किया फायर, श्वान की मौत, घटना CCTV में कैद

फुटेज के आधार पर संस्था ने थाने में शिकायत दर्ज करवया। जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के सिलिकाॅन सिटी कॉलोनी में एक शख्स ने घर के बाहर बंदूक के छर्रे फायर श्वान को घायल कर दिया था। थोड़ी देर बाद घायल श्वान की मौत हो गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m