हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में ई-रिक्शा के रूट तय कर दिए गए हैं. जिससे चालक नाराज हैं. ई-रिक्शा चालक सीएम डॉ मोहन यादव को चाबी सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. दरअसल, शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए नगर निगम, यातायात विभाग और जिला प्रशासन ने 23 मार्गों को एकांगिक मार्ग और ई-रिक्शा के रूटों को परिवर्तन करने के लिए पहल की थी. जिसमें इंदौर के जवाहर मार्ग को एकांगिक मार्ग किया गया.

वहीं, इसके लिए जो रूट प्रस्तावित किए गए हैं. इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर तेजाजी नगर चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड से ग्रीन पार्क कॉलोनी, राऊ गोल चौराहा से देवास नाका, मृगनयनी से देवास नाका, गिटार तिराहा से खजराना, पलासिया चौराहा से कनाडिया रोड, अरविंदो हॉस्पिटल से सीटा डेल मॉल, बापट चौराहा से देवास नाका, एयरपोर्ट से अरविंदो हॉस्पिटल, मरीमाता चौराहा से सरवटे बस स्टैंड, संजय सेतु से चोइथराम मंडी चौराहा, रेलवे स्टेशन सियागंज की ओर पटेल प्रतिमा से बिचोली हप्सी, संजय सेतु से राज मोहल्ला रूट निर्धारित किया गया है.

Read More: ई-रिक्शा के 23 रूट तय: नंबर के आधार पर चलेगी, ऑटो रिक्शा चालक संघ ने उठाई थी आवाज

इसको लेकर ई-रिक्शा चालक संगठन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन पर ई-रिक्शा की चाबियां सौपने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही है. ई-रिक्शा ऑटो संगठन के अध्यक्ष राजेश बिडकर ने बताया कि मार्ग में परिवर्तन करने से पहले ई-रिक्शा ऑटो चालक संगठन से एक बार भी यातायात विभाग, RTO, नगर निगम और जिला प्रशासन ने चर्चा नहीं की है.

Read More: RTO और यातायात विभाग की बैठक: ई-रिक्शा के लिए 10 से 15 रूट होंगे तय, जनप्रतिनिधियों के सामने रखे जाएंगे मैप

ई-रिक्शा ऑटो संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि बड़ी मुश्किल से गरीबों ने ई-रिक्शा खरीद कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं. ऐसे में मुख्य मार्गों पर अगर ई-रिक्शा बंद हो जाएगी तो चालकों की आर्थिक स्थिति खराब होगी. जिसके चलते वे अपनी ऑटो की किस्त भी नहीं भर पाएंगे. अगर आरटीओ, जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात विभाग इन मार्गों पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित करता है तो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

Read More: MP में ठंड से राहत: 13 शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पार, ग्वालियर चंबल में छाया भीषण कोहरा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H