हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुख्यात महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस सीमा नाथ की संपत्ति को राजसात करने की तैयारी में है। इसे लेकर तमाम जानकारियां जुटाई जा रही है। फ्लैट, मकान और सोने चांदी के आभूषण की जानकारी मिली है।
दरअसल, जुलाई 2025 में रवि उर्फ काला रघुवंशी को 11.78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी की निशानदेही पर सीमा नाथ का नाम सामने आया और रविवार (24 अगस्त) को महिला पुलिस के साथ दबिश देकर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने सीमा के घर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और नगद बरामद किया। सीमा नाथ के कब्जे से करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई।
ये भी पढ़ें: महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ गिरफ्तारः घर से मिला आधा किलो ब्राउन शुगर और 48 लाख 50 हजार नकद, रुपये गिनने मशीन बुलानी पड़ी
पूछताश में किए कई बड़े खुलासे
इसके अलावा पुलिस को घर से 48 लाख 50 हजार रुपए नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी मिला। सीमा ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए। उसने कबूल किया कि वह लंबे समय से नशे का कारोबार कर रही थी। वह सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर शहर में महंगे दामों पर बेचती थी। नशे की खुराक को वह घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलकर टोकन के रूप में नशेड़ियों तक पहुंचाती थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः आरोपी मछ्ली परिवार पर कार्रवाई जारी, पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का होगा सीमांकन, 22 को नोटिस जारी
घर पर पाल रखा था सांप, पुलिस को देख खुला छोड़ देती थी
इतना ही नहीं सीमा नाथ नाबालिग बच्चों की गैंग बनाकर बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी कर रही थी। घर पर सांप भी पाल रखे थे। पुलिस को आता देख सांपों को खुला छोड़ देती थी। इसके अलावा सीमा ने इंदौर और राजस्थान के ड्रग रैकेट का भी खुलासा किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच जल्द ही अन्य आरोपियों तक पहुंचेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें