मध्य प्रदेश के दो जिलों से हादसे की खबर सामने आई है. इंदौर शहर में प्रोफेसर ने कार से पांच लोगों को उड़ा दिया. जिससे एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. इधर, शहडोल जिले में यात्रियों में भरी बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई. इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया.

नशे में धूत प्रोफेसर ने कार से 5 को उड़ाया

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में लोटस शोरूम के सामने नशे में धुत प्रोफेसर आशुतोष ने पांच लोगों उड़ा दिया. इस दुर्घटना में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए. वहीं एक गर्भवती महिला को गंभीर चोटें आई है. हादसे के बाद लोगों ने प्रोफेसर को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने प्रोफेसर की कार एमपी 09 WC 5045 जब्त कर लिया और एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

यात्रियों से भरी बस पलटी

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सतना जिले के रामपुर से कर्रा बुढ़वा गांव में बरहौ कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही बस अनियंत्रित होकर देवरी घाटी से 25 फीट नीचे खाई में जा पलटी. जिससे बस सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची ब्यौहारी थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को ब्यौहारी अस्पताल करवा. जहां तीन हालत गंभीर बताई जा रही. अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m