चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी से क्राइम की दो खबर सामने आई है। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में जमकर तोड़फोड़ की। इधर, अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने लूट के आरोपी को उत्तराखंड से पकड़ा है और उससे लूट का माल जब्त किया है। इस दोनों मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

नशे में धुत युवक ने कार में की तोड़फोड़

शहर के बाणगंगा क्षेत्र में एक युवक ने नशे में धुत कार में तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि सदर बाजार निवासी अशोक शर्मा के घर के नीचे खड़ी कार में सुबह पांच बजे एक नशेड़ी युवक ने तोड़फोड़ की। सीसीटीवी के आधार पर तलाश की गई तो वह एक शराब की दुकान पर मिला। जिसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

उत्तराखंड से लुटेरा गिरफ्तार

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन कर फरार हो गए थे। 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज लगाने के बाद पता चला कि उत्तराखंड के रहने वाले बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया गया और फुटेज दिखाए गए।

पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से आरोपी जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मंगलसूत्र भी बरामद कर किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जयपुर और देवास में भी वारदात को अंजाम दिया था। यह उत्तराखंड से सामूहिक रूप से निकलते थे और फिर देश के विभिन्न राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम देकर फिर से उत्तराखंड चले जाते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H