हेमंत शर्मा, इंदौर। बेरहम पिता ने 7 साल के बेटे का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। दूसरी पत्नी ने बच्चे के साथ रहने से इंकार किया था। 2 महीने से दूसरी पत्नी मायके गई हुई थी। पत्नी से बात करने के बाद पिता ने रात में बच्चे की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी।

मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबूदी इलाके का है जहां पिता ने अपने 7 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जब बेटे की दादी सुबह उठाने कमरे में गई तो बच्चा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े पापा (ताऊ) राजेश ने बताया कि मृतक प्रतीक के पिता शशिकांत की दूसरी पत्नी से विवाद चल रहा था और उसने प्रतीक के साथ रहने से इंकार कर दिया था। दूसरी पत्नी का कहना था या तो शशिकांत प्रतीक के साथ रहे या फिर उसके साथ। रात को प्रतीक को उसकी दादी ने खाना खिलाकर पिता के कमरे में पहुंचा दिया था और सुबह जब दादी ने कमरे में जाकर देखा तो प्रतीक मृत पड़ा हुआ था और शशिकांत फरार था। तेजाजी नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है, वहीं आरोपी शशिकांत की तलाश शुरू कर दी है।

Read more: MP Board Class 5th 8th Result: एमपी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

एक अन्य मामले में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। रविवार देर रात मौत के बाद पति कमल सूर्यवंशी ने मृतिका हर्षा के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद इंदौर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से हर्षिता बीमार चल रही थी।उसकी 2019 में इंदौर के कमल सूर्यवंशी के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही हर्षा काफी परेशान थी। कई बार ससुराल वालों को समझाइश भी दी गई, लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। वह डिप्रेशन में चल रही थी और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिलहाल अन्नपूर्णा पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: ये क्या बात हुई, आप न उठाए ऐसा कदमः पत्नी के फोन नहीं उठाने पर पति ने चौथी मंजिल से कूदकर दे दी जान, दो दिन पहले ही लौटा था कोलकाता से

मृतका हर्षा सूर्यवंशी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus