चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में महिलाओं को निशाना बनाते हुए बदमाशों द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां घर के बाहर टहल रही कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला के साथ बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है। 

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कर्मचारी बैठे धरने पर: परियोजना अधिकारी को बर्खास्त करने से है नाराज, दी आंदोलन की चेतावनी 

अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले के मुताबिक 68 वर्षी ललिता नामक महिला जो कि श्री राम नगर में रहती हैं, वह पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित होने के बाद स्वस्थ हुई थी और घर से टहलने के लिए बाहर निकली थी। तभी अज्ञात बदमाश द्वारा उनकी चेन लूट कर मौके से भाग गया। बताया जा रहा है की बाइक पर सवार होकर बदमाश आया था और तुरंत घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।  

पत्नी की हत्याः पति ने कुल्हाड़ी से वारदात को दिया अंजाम, घटना के बाद आरोपी फरार

पूरे मामले में बुजुर्ग महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खागा रही है। तो वहीं कुछ फुटेज में संदिग्ध युवक नजर आया है जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द इस लूट की गुत्थी सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H