चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के आजाद थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर बदलने के दौरान गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई। इस घटना में परिवार के 6 सदस्य बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे तीन बच्चे और तीन वयस्क शामिल है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
बाप रे! शराब तस्करी का ऐसा तरीका… पुलिस की भी फटी रह गई आंखें
पुलिस के मुताबिक आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में रहने वाले रितेश नामक व्यक्ति के यहां पर खाना बनाते समय सिलेंडर खत्म हो गया। जिसके बाद नया गैस का हंडा लगाया गया। जिसमें से गैस का रिसाव हुआ और अचानक से आग लग गई। परिवार के सदस्यों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद आसपास के रहवासियों ने परिवार के सदस्यों को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
इंदौर नगर निगम घोटाला: मास्टरमाइंड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर यूपी से गिरफ्तार, सवा सौ करोड़ के घोटाले में था फरार
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि जिस तरह से यह हादसा हुआ है उसमें बताया जा रहा है कि सिलेंडर बदलने के बाद गैस की नली से रिसाव होने के कारण अचानक से आग पकड़ ली थी और उसी के बाद में हादसा हुआ था। फिलहाल पूरे मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक