चंकी वाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक कीटनाशक दुकान में भीषण आग (Shop Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

MP में एसिड अटैक: पीठ और हाथ जलने से महिला अस्पताल में भर्ती, डेढ़ साल पहले आरोपी के खिलाफ की थी शिकायत

घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज इलाके की है। यहां स्थित एक कीटनाशक की दुकान में बुधवार देर रात अचानक आग भड़क गई। देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में लगी आग की लपटें कई फीट ऊंचाई तक जा रही थी। दुकान में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैलती गई और आसपास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना दमकलकर्मियों को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेप का बनाया वीडियोः ब्लैकमेल कर युवती से एक साल तक किया यौन शोषणः पिता के साथ पीड़िता पहुंची थाने

लाखों का सामान जलकर खाक

इस आग की घटना में तीनों दुकान जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि दुकान मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी प्रकाश राठौर ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

MP में युवाओं से अमानवीय व्यवहार, आरोपियों के घर चला बुलडोजर: दो महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- लगेगा NSA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus