
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, गैस प्लांट से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।
यह पूरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अवंतिका गैस प्लांट से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर भेजा था खुदकुशी का मैसेज, तीन साल बाद असम में मिला, पत्नी की प्रताड़ना से छोड़ा था घर
इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में गर्मी की शुरुआत होते ही फैक्ट्रियों में आगजनी की घटनाओं की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के पास गैस प्लांट होने के कारण हालात और भी गंभीर हो सकते थे, लेकिन दमकलकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: नेपा मिल श्रमिक संघ चुनाव स्थगित: इलेक्शन से पहले हुआ हंगामा, मतदान पेटियों को उठाकर फेंका, अब इस दिन होगी वोटिंग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें