हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर से 8 बार की सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंदौर से एक त्रिसाप्ताहिक गाड़ी चलाने की मांग की है। ताई ने पत्र में लिखा कि पुण्यश्लोक माता अहिल्या की जन्म जयंती का 300 वां वर्ष आगामी वर्ष मई 2025 में मनाया जाने वाला है। मध्य भारत में स्थित इंदौर शहर देवी अहिल्या बाई होलकर की कर्म स्थली रही और यह शहर भी आज तक हर कार्य अपनी पुण्यश्लोक माता का स्मरण कर प्रारंभ करता है।
खबर का असर: Sidhi Rape Case में CM मोहन ने गठित की SIT, 7 दिन के अंदर सौंपेगी रिपोर्ट
अहिल्या बाई केे त्रिशताब्दी जन्मोत्सव वर्ष के मौके पर उन्होंने पीएम मोदी से उज्जैन, तिरुपति से रामेश्वरम तक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाने की मांग की है। पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इस ट्रेन केे संचालन से तीन धर्मस्थल जुड़ जाएंगे और यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी।
Politics on Sidhi Rape Case: नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग, कहा- सीधी जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
महाजन ने पत्र में लिखा कि माता अहिल्या द्वारा देश के 12 ज्योतिर्लिंग देवस्थानों के जीर्णोद्धार तथा घाट व धर्मशालाओं का निर्माण किया गया। होलकर राज्य का कार्य भी हुजूर श्री शंकर के नाम से संचालित होता था। त्रिशताब्दी के इस अवसर पर मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि इंदौर से उज्जैन तिरुपति होते हुए रामेश्वरम तक एक त्रिसाप्ताहिक गाड़ी प्रारंभ की जावे। जिससे ओंकारेश्वर, उज्जैन व रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थल सीधे जुड़ सके। आप स्वयं शिव की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं इस दृष्ठि से भी यह ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक