चंकी बाजपेयी, इंदौर। फायर ब्रांड छवि रखने वाली विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने जहां लव जिहाद पर बेटियों को सतर्क रहने का संदेश दिया, तो वहीं इंडी गठबंधन को भी आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है। लव जिहाद को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि संस्कार घर से ही पनपते हैं जिसे प्रत्येक परिवार में अपने बच्चों को देने की आवश्यकता है।   

MP में कानून व्यवस्था की समीक्षा: CM मोहन बोले- लाउडस्पीकर के नियमों का सख्ती से कराएं पालन, गांवों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

उषा ठाकुर ने शहर में आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से शहर की छवि खराब होती है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और इंदौर पुलिस कार्रवाई करने में सक्षम है।

‘महाराज’ के पैलेस पहुंचे ‘राजा’: दिग्विजय ने राजमाता माधवी राजे को दी श्रद्धांजलि, सिंधिया से 20 मिनट की चर्चा  

वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल में 2010 के बाद जारी किए गए ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द करने के आदेश देकर ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका दिया। इसे भाजपा ने धर्म आधारित आरक्षण की कोशिश बताया। इसे लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी इंडी गठबंधन के दल देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। धर्म आधारित आरक्षण का संविधान में भी प्रावधान नहीं है। लेकिन तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए इंडी गठबंधन इस तरह की हरकत कर रहा है।

इंदौर नगर निगम में उजागर हुए करोड़ों के बिल घोटाले को लेकर हुए सवाल पर उषा ठाकुर ने कहा कि इसे लेकर जांच जारी है और कार्रवाई भी की गई है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। बड़ी एजेंसियों से इस मामले की जांच के सवाल पर उषा ठाकुर ने गोलमोल जवाब दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H