हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की राऊ विधानसभा के पूर्व विधायक जीतू जिराती ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने से मुक्त रखने का अनुरोध किया है। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जीतू जिराती को काला पीपल से टिकट मिलने की चर्चाएं चल रही थी।

इंदौर जिले की राऊ विधानसभा से पूर्व विधायक रहे जीतू जिराती का प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह पत्र 10 अक्टूबर को जीतू ने लिखा था। जिसमें कहा कि आदरणीय भाई साहब उज्जैन संभाग का प्रभारी होने के नाते मुझे संगठन द्वारा जो दायित्व दिया गया है, उन 29 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी के लिए मैं विधानसभा चुनाव लड़ने से मुक्त रहकर ज्यादा से ज्यादा हमारे प्रत्याशी जीत दर्ज करें और पुनः भाजपा सरकार बने इस हेतु कार्य करूंगा। वर्तमान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी चयन से मुझे मुक्त रखने के लिए आपसे अनुरोध है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में एक मुस्लिम प्रत्याशी: 229 में से सिर्फ 2 को ही मिला टिकट, बीजेपी से एक भी नहीं…

आपको बता दें कि जीतू जिराती को लेकर पिछले लंबे समय से कालापीपल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा जोर-शोर पर थी। इन चर्चाओं के बीच अब यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने 13% महिलाओं को उतारा मैदान पर: दूसरी सूची में 11 महिलाएं शामिल, सबसे ज्यादा सागर जिले में 4 प्रत्याशी, जानिए किसे कहां से मिला मौका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus