हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान बीजेपी की महिला शहर अध्यक्ष के घर जाकर उन्हें एक पर्चा दिया और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। बीजेपी महिला मोर्चा को जानकारी नहीं थी कि वह पर्चा किसका है। उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए पर्चा महिला अध्यक्ष को दे दिया। जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई कि बीजेपी युवा मोर्चा की नगर अध्यक्ष भी कमलनाथ की योजनाओं की तारीफ करती हैं। जिसके बाद शहर में बवाल मच गया और गुरुवार शाम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी से आईटी एक्ट सहित सोशल मीडिया पर ब्राह्मण संदेश फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज करने को कहा।
पूरी घटना को लेकर शैलजा मिश्रा ने जानकारी दी गई कि 1 दिन पूर्व कांग्रेस के विवेक खंडेलवाल सहित कुछ कार्यकर्ता उनके घर पर आए थे। जहां पर वह उनके पुराने परिचित होने के कारण उन्होंने शैलजा मिश्रा से कहा कि आप के सीएम काफी अच्छी योजनाएं ला रहे हैं। हमें आपके साथ एक फोटो खींच आना है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष को हाई शुगर होने के कारण उन्हें शाम के समय अधिक नहीं दिखाई देता है, जिस कारण से शैलजा मिश्रा ने एक पर्चा लेकर कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खींचा लिया। उन्हें यह नहीं मालूम था कि पर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं का बखान है। जब इसकी जानकारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह गुरुवार शाम छत्रीपुरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं की शिकायत पर विवेक खंडेलवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
वहीं इस घटना को लेकर पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कांग्रेस की महिलाओं को बिकाऊ तक कह डाला। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर राजनीति नहीं कर पा रही है और वर्तमान में वह छल कपट कर अब राजनीति करने पर उतारू हो गई है। यह भी कहा कि बीजेपी वर्तमान में रुपए भी खर्चा करती है और सरकार में रहकर पार्टी में कार्य करती है। वहीं पूरी घटना के बाद शायद तक शहर की बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक