चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला से लूट का डर दिखाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाश महिला के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला शहर के राऊ थाना क्षेत्र का है। इस मामले में ADCP आलोक शर्मा ने बताया कि साईं शक्ति नगर में रहने वाली उज्ज्वलता पाटीदार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि तुम्हारे गले में सोने की चेन और कान के आभूषण है। वह कोई लूट लेगा, फिर तुम हमसे मत कहना। इसके बाद महिला ने आभूषण निकल कर उन्हें दे दिया।

डायरिया से मौत के बाद जागा प्रशासन: बाजारों का किया गया निरीक्षण, बासी खाद्य सामग्री और दूषित पानी मिलने पर हुई कार्रवाई

फिर आरोपियों ने कहा कि जिस दिशा में आई हो, उसी दिशा में वापस चली जाओ। पीछे पलटकर मत देखना। महिला घबराकर आभूषण देखकर वहां से चली गई। जब महिला दोबारा लौटकर आई तो दोनों वहां से फरार हो चुके थे। इसके बाद महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और वह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और तलाश में जुट गई है।

महाकाल मंदिर में फिर मारपीट: गर्भवती पत्नी को धक्का लगा तो श्रद्धालु का फोड़ दिया सिर, अस्पताल में भर्ती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H