चंकी बाजपेयी, इंदौर। देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई तरह के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, जिसमें एक मामले की जांच की जाती तो दूसरे दिन नए तरीके का मामला जांच एजेंसी के सामने आ जाता है। इसी तरह के एक मामले में इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर विदेशी करेंसी जुटा रहे थे। 

हेडमास्टर समेत 4 टीचर निलंबित: 100 में 12 का भाग नहीं दे पाए छात्र, कमिश्नर ने शिक्षकों की लगाई क्लास

मामले में जानकारी देते हुए लसूडिया थाना प्रभारी तरेश सोने ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में दो युवक रुके हुए हैं और पिछले कई दिनों से वह ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश दी और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले अशोक सिंह और राहुल दोनों के मोबाइल फोन चेक किया तो पता चला कि अमेरिका के नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर गूगल वॉइस एप और बीट पर एप्लीकेशन के माध्यम से धोखाधड़ी कर विदेशी मुद्रा अवैध रूप से वसूली जा रही है। 

लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट: कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने से नाराज दो भाइयों ने युवक को डंडे से पीटा, वारदात CCTV में कैद  

पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।  बताया जा रहा है कि 1 साल में ही दोनों युवकों ने 15 लाख रुपए तक की धोखाधड़ी कर चुके हैं और महंगे मोबाइल कर लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के आदी हैं। इसी कारण से उन्होंने तमाम जुगाड़ लगाने के बाद कई एप्लीकेशन को सर्च कर ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़े और अधिक मुनाफा होता देख लगातार इस तरह की घटना को अंजाम देते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी कई होटल बदल बदल कर रुकते हैं, जो लोग उनकी लोन दिलाने के नाम में फंस जाते हैं उनसे मोटी रकम लेने के बाद इन्हीं रुपयों से होटल का किराया और अय्याशियां किया करते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अभी जांच में जुटी है कई और तथ्य आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m