चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी शहर के अगल-अलग थाना क्षेत्रों से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र से आया है। जहां रिटायर्ड वनकर्मी और उनकी बेटी के खाते से लाखों कट गए।

दरअसल, तिलक नगर थाने में फरियादी लीलाधर जोशी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अपने एक भूतपूर्व सहकर्मी के नाम से फोन आया था कि तुम्हें ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर रहा हूं। कल सुबह मुझे वापस कर देना। जिसके बाद फरियादी ने विश्वास में अपनी और बेटी की बैंक की सारी डिटेंल और ओटीपी शेयर कर दी। इसके बाद फरियादी के खाते से 98 हजार 999 रुपए और बेटी के खाते से 25 हजार की राशि कट गई। जब फरियादी को धोखाधड़ी का पता तो उसके होश उड़ गए।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ीः फरार आरोपी पति पत्नी राजस्थान से गिरफ्तार

पूरे मामले में पीड़ित ने थाने पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि इस तरह के मामले को रोकने के लिए पुलिस और बैंक के द्वारा एडवाइजरी जारी की जाती है। जनता को बैंकों के सूचनाओं पर समूचित ध्यान देना चाहिए, ताकि उनके साथ धोखाधड़ी न हो।

MP में करोड़ों की धोखाधड़ीः बिल्डर और LIC के अधिकारियों ने बैंक को लगाया चूना, EOW ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus