हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore) में शराब (Liquor) के क्वार्टर के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त की डंडे से सिर पर वार कर मौत (Murder) के घाट उतार दिया। शव की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कचरे में जला दिया। अधजली हालत में मिले शव की पहचान कर पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इधर एमआईजी थाना क्षेत्र के एक बदमाश के जन्मदिन (Birthday) पर तलवार से केक कांटने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने के बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है।

शराब के लिए उतारा मौत के घाट

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक अधजली अवस्था में शव मिला था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के सिर में गंभीर घाव थे। मृतक की पहचान इरफान निवासी खजराना के रूप में हुई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के दोस्त सुंदरलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बाइक सवार मनचला ने छात्राओं को छेड़ाः चलती सवारी गाड़ी से छात्राएं कूदी, घायल 2 छात्रा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, MLA ने अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप

आरोपी ने बताया कि दोनों शराब पीने बैठे हुए थे। इसी दौरान शराब को लेकर विवाद हो गया। 60 रुपये के शराब के क्वार्टर को लेकर हुए विवाद के बाद सुंदरलाल ने इरफान के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घबराए आरोपी सुंदरलाल ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसे आसपास पड़े कचरे से शव को जलाया और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने पहचान के बाद आरोपी सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद किया है।

तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल

इंदौर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने तलवार से केक कांटने के बाद खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो और फोटो (Photo) पोस्ट (Post) किए है। राजदीप सिंह मंगु ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook) पर तलवार हाथ में लिए फोटो पोस्ट की। उसमें लिखा कि हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है। मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता।

बता दें कि मंगु सरदार क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाने पर कई मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

MP NEWS: बदमाशों ने छात्र की बेल्ट-घूसों से की बेदम पिटाई, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus