चंकी बाजपेयी, इंदौर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का लगातार विरोध जारी है. इसी कड़ी में इंदौर शहर में हिंदू जागरण मंच के कार्याकर्ताबों ने राहुल गांधी के पुतले की शव यात्रा निकाली और पुतले को दफना दिया. अब तक देश भर में नेताओं के पुतले दहन होते रहे हैं. संभवतः यह पहला मामला है जब किसी का पुतला दफन किया गया हो.
आज बुधवार को कब्रिस्तान में पुतला दफन करने जाने के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर एकत्रित हुए. जहां से कार्यकर्ता राहुल गांधी का जनाजा लेकर लुनियापुरा कब्रिस्तान की ओर रवाना हुए. लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने रेलवे ब्रिज के नीचे बेरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस से हुज्जत (कहा सुनी) कर बेरिकेड तोड़ने का प्रयास भी किया. हालांकि वे कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
जॉब के नाम पर फ्राॅड : युवती से 9 लाख की ठगी, 3 महीने के बाद FIR दर्ज
कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तीन थाना प्रभारी, 2 एसीपी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. खुद डीसीपी ऋषिकेश मीणा भी मौके का जायजा लेने पहुंचे थे. बाद में पुलिस की समझाइश पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जनाजा कब्रिस्तान नहीं ले जाकर, रेलवे पुल के नीचे गढ़ा खोदकर वहीं दफना दिया. यदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कब्रिस्तान तक पहुंच जाते तो लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति निर्मित हो सकती थी. लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज को हिंसक बताया था.
MP Budget 2024: बजट को लेकर क्या बोले CM मोहन यादव ? पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक