चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने नकली ऑयल बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुंबई की एक ऑयल कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से माल और वाहन जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

दरअसल, शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में कुछ लोग ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल की नकली पैकेजिंग कर उसे बेच रहे थे। जब इसकी जानकारी मुंबई के स्पीलिट नेटवर्क ऑयल कंपनी के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। बताया जा रहा है कि केस्टो इंडिया लिमिटेड ऑयल, होंडा प्रो कंपनी ऑयलऔर लुब्रिकेंट ऑयल जैसी कई नामी कंपनियों के नकली स्टीकर, ऑयल केन, बॉक्स और प्रिंटिंग का उपयोग शहर वे दूसरे राज्यों में बेचा जाता था।

रिटायर्ड चाचा की पेंशन के लिए भतीजे ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप कर ये की मांग

MP News: 5 लाख से अधिक का अवैध कोयला जब्त, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

टीआई नीरज बिरथरे के अनुसार, शिकायत के आधार पर नामी कंपनियों के ऑयल की जगह हूबहू असली दिखने वाली पैकेजिंग में नकली ऑयल भरकर बेचकर वाले को माल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी एक कमर्शियल ऑटो में ऑयल लोड कर सप्लाई करने जा रहा था, तभी पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने प्रदीप कुमार दत्ता निवासी 123 बंगाली काॅलोनी उज्जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus