चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गैंगरेप मामले में फरार चल रहे आठवें आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भेष बदलकर फरारी काट रहा था. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपी को इंदौर लेकर आ गई है.

दरअसल, एक महीने पहले द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह कहीं जा रही थी. तभी कुछ युवकों ने उसे अपहरण कर खंडहर में ले गए. फिर एक बाद एक वारदात को अंजाम दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में 7 आरापियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि फरार चल रहे आठवें आरोपी की तलाश पुलिस ने तमाम स्थानों पर छापेमार कार्रवाई जारी थी.

बैंक में चोरी का प्रयास: दीवार तोड़कर अंदर घुसा बदमाश, घटना CCTV में कैद 

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रमेश गुजरात में भेद बदलकर है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गुजरात पहुंची और आरोपी को धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एडीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि गैंगरेप के आरोपी को गुजरात से पकड़ा गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

टीकमगढ़ में दबंगों की दबंगई: बाजार में बैठने के पैसे नहीं दिए, पांच लोगों ने युवक की लाठी-डंडों से की पिटाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H