चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अब बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राह चलते बुजुर्गों को निशाना बनाकर बदमाश उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारकर चंद मिनट के अंदर आरोपी फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।    

कर्मचारी ही लगा रहे नगर निगम को चूना: वाहन के टैंक में पाइप लगाकर डीजल चोरी करता दिखा ड्राइवर, Video वायरल

मिली जानकारी के अनुसार भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 70 वर्षीय शांता नाम की बुजुर्ग महिला घर के नजदीक ही टहल रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन ली और चंद मिनट में वहां से भाग गए। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। बुजुर्ग महिला ने राह चलते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी। वहीं परिवार को भी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पूरे मामले की थाने में शिकायत की गई। 

जिम में चली तलवारें: बाहर से गुंडे बुलाकर BJP नेता ने कराया हमला, पूर्व पार्षद का भांजा घायल

 बता दें कि इस इलाके में कई हॉस्टल भी संचालित होते हैं, जहां पर आए दिन छात्रों के साथ ही बुजुर्गों के साथ झपट्टा मार की वारदात सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सोने की चेन 15 ग्राम की थी और काफी पुरानी थी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे बदमाशों को पकड़ा जा सके। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m