हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है, ऐसे ही चोरी के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। जहां बाइक से लाखों के गहने पर हाथ साफ़ करने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। 

पान दुकानों पर क्राइम ब्रांच का छापा: चार लाख से ज्यादा की नकली सिगरेट जब्त, पूछताछ में होंगे कई बड़े खुलासे

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के ज़ोनल कार्यालय पर सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ संजय देवकरण चौहान शादी में देने के लिए खरीदे हुए गहनो का बेग रखकर अपने जोनल कार्यालय जा रहे थे। वे ज़ोनल कार्यालय पर गाड़ी खड़ी कर कर अंदर चले गए जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी से बैग गायब मिला, जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस को की गई। 

केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- आज कांट्रेक्टर पैसा लेते हैं, उनका काम थर्ड ग्रेड का

1 फरवरी को पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी यश और मोहित को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं।

Harda factory blast Update: हरदा में रातभर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 की मौत कई लापता, मलबे में अभी भी धधक रही आग 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छोटी-मोटी चोरी करने के लिए निकले थे बहुत देर तक ज़ोनल कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक देखी तो उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों से चोरी किए गए तीन लाख के जेवर का बैग भी जब्त कर लिया है और आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H