चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त सीएम डॉ. मोहन यादव कुर्सी संभालते ही लाउडस्पीकर और खुले में बिकने वाले चिकन-मटन की दुकानों को लेकर आदेश जारी किया है। जिसका हिंदू संगठन ने समर्थन किया है। हिंदू संगठन ने कहा कि पिछले कई सालों से लाउडस्पीकर और खुले में बिकने वाले मांस-मटन की दुकानों को बंद कराने की मांग की जा रही थी। डॉ. मोहन यादव ने सीएम कुर्सी संभालते ही इस पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है, जो कि काफी सराहनीय है। अब प्रदेश में मोहन युग की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले समय में प्रदेश की तरक्की को लेकर कई अहम फैसले सीएम लेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव के इस आदेश को लेकर अब प्रदेश में फिर एक बार राजनीति गरमा गई है। वहीं, हिंदू संगठन का कहना है पिछले कई सालों से लाउडस्पीकर बंद किए जाने की मांग की जा रही थी। यह नियम मंदिर और मस्जिद दाेनों ही जगह पर लागू होना चाहिए। इसके अलावा कहीं पर भी तेज साउंड नहीं बजना चाहिए। क्योंकि परीक्षा के समय छात्र-छात्राें के पढ़ाई और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ही इसका प्रभाव पड़ता है। इसके बाद बाद भी लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। इन पर पूरी तरह से बैन होना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष को लेकर सुरजेवाला का बयान, कहा- विधायकों ने खड़गे पर छोड़ा चयन का फैसला

वहीं, खुले में बिकने वाले चिकन-मटन को लेकर हिंदू संगठन का कहना है कि इस पर भी पूरी तरह बैन लगना चाहिए। रोड पर से गुजरने वाले अन्य लोगों पर इसका गलत असर पड़ता है। विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा की मानें तो यह बेहतर फैसला है। पिछले दिनों ही उन्हें सर तन से जुदा को लेकर धमकी मिली थी। जिस पर उन्होंने कहा कि पूरी तरह से आदेश प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल द्वारा दे दिए गए हैं। लेकिन अभी तक सुरक्षा नहीं मिली है। पूरा जीवन सनातन धर्म और हिंदू की सेवा में जाएगा। भले ही कुछ भी हो हमेशा हिंदू धर्म की सेवा करते रहेंगे।

एक्शन में नगर पालिका, अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन के दुकानों में जड़ा ताला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus