चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में घोड़े को ट्रेनिंग देने के लिए महाराष्ट्र से आए युवक की मौत हो गई। दरअसल, ट्रेनिंग देते वक्त घोड़े ने उसे लात मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सिंधोरा में लोकेश महाराज नामक महाराज का आश्रम है। इस आश्रम में चार घोड़े हैं। इनमें से एक काले कलर के घोड़े को ट्रेनिंग देने के लिए महाराष्ट्र से ट्रेनर बिंदास नामक व्यक्ति को बुलाया गया था।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि रोजाना की तरह बिंदास काले घोड़े को ट्रेनिंग दे रहा था। तभी अचानक घोड़े ने उसे सीने पर लात मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। आश्रम में मौजूद अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान ट्रेनर बिंदास की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने प्राथमिक रूप से मर्ग कायम किया। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: जवानी में लिया बचपन का बदला: पिता करता था ऐसा काम… फिर जेल से निकलते ही बेटे ने कर दी हत्या
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक