चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधनी इंदौर शहर में बर्थडे पार्टी मनाने गए युवकों के साथ होटल स्टाफ ने जमकर मारपीट की है। डर के मारे एक युवक कमरे के खिड़की से कूद गया, जिसके कारण वह घायल हो गया। इधर शहर के सरवटे बस स्टैंड पर ट्रैवल एजेंट ने टिकट बुक रहे शख्स पर गमला से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

होटल स्टाफ ने युवकों को पीटा

शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 112 में कुछ युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे। इस दौरान उसने कमरे में लगा कांच टूट गया। जिस वजह से युवकों और होटल स्टॉफ की बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि स्टॉफ के लोग प्लास्टिक के पाइप से उनकी पिटाई कर दी। डर के मारे सुमित खिड़की से कूद गया और घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुणाल पटेल की शिकायत पर पुलिस ने दीपक, जीकेश, शिवम, गगन और निखिल के खिलाफ केस दर्ज लिया है। जिसमें कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा: जुआ खेलते 6 पुरुष और एक महिला गिरफ्तार, 1 लाख की नगदी बरामद

घूसखोर वनकर्मी निलंबित: रिश्वत लेते कैमरे में हुआ था कैद, किसान से की थी पैसों की डिमांड

टिकट बुक रहे शख्स पर गमले हमला

इधर, सरवटे बस स्टैंड पर राकेश सेनी सात नंबर खिड़की पर बैठकर बुरहानपुर बस की टिकट बुक रहा था। इस दौरान ट्रैवल एजेंट राजेश पांच सवारी लेकर आया और उससे पैसे मांगने लगा। जिस पर उसने कहा कि मैं इसे नहीं जानता। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और ट्रैवल एजेंट ने गमले से उस पर हमला कर घायल कर दिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H