![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में अभी गर्मी की शुरुआत होना बाकी है। लेकिन उससे पहले ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा शुरू हो गया। आज औद्योगिक क्षेत्र सांवेर में स्थित प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला। आगजनी की घटना इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में नजदीक की पूनम एजेंसी एंड लिपिक ग्राफ कंपनी भी आ गई।
CM डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा: होटल ‘ताजमहल’ में निवेशकों से होगी वन टू वन मीटिंग, MP में निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित
पूरे मामले में जानकारी देते हुए फायर अधिकारी रूपचंद पंडित ने बताया, “आज सुबह सागर रोड के ए सेक्टर में आगजनी की घटना घटित हुई है। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और चार फायर की गाड़ियों के साथ ही नगर निगम के पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा चुका है।”
यात्रियों की जान से खिलवाड़ का Video वायरल, चलती बस में स्टेयरिंग संभालने की बजाय ड्राइवर देखता रहा मोबाइल
हालांकि आग की वजह अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन इस आगजनी से फैक्ट्रियों में सुरक्षा इंतजाम को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फैक्ट्री में सुरक्षा के कितने इंतजाम थे, इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन संचालक का लाखों रुपए का नुकसान जरूर हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें