हेमंत शर्मा, इंदौर। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए 25 लोगों के साथ दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे।
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। विजय नगर पुलिस में 27 दिसंबर 2022 को 25 लोगों ने हेमंत परिहार और ज्योति परिहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादियों ने पुलिस को बताया कि उनसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर दंपति ने लाखों रुपए की ठगी की है। लेकिन ना ही इन्वेस्ट किया हुआ पैसा वापस आया और ना ही दोनों फोन उठा रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में धारा 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी।
आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली हेमंत और ज्योति परिहार अपने पुराने मकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंचे हैं, जिसके बाद विजयनगर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों से विजयनगर पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
ट्रेडिंग में पैसा डबल करने के नाम पर की थी धोखाधड़ी
पति-पत्नियों ने अलग-अलग नाम से 5 से ज्यादा कंपनियां बनाई थी। आरोपियों ने आम लोगों को पैसा डबल करने के नाम पर उनसे पहले तो शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कराते के लिए अपने पर्सनल अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवाते थे, इसके बाद नुकसान दिखाकर फिर से पैसा लगाने के लिए लालच देते थे। दोनों ने 25 लोगों के साथ दो करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।
हाईप्रोफाइल लाइफ जीने के चक्कर में पहुंचे जेल
विजयनगर पुलिस के मुताबिक 25 लोगों के साथ धोखाधड़ी के पैसा आरोपियों ने किन अकाउंट में ट्रांसफर किया है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। संभवत दोनों ही आरोपियों ने पैसे को अपनी हाईप्रोफाइल लाइफ जीने में खर्च कर दिया है। दोनों ही महंगे कपड़े पहनने और महंगे मोबाइल चलाने के शौकीन थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक