चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के बाद भी पति पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दबाव और जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि 2016 में सादिक नाम के युवक से उसकी बातचीत होने लगी। इसके बाद दोनों ने शादी भी की थी, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद सादिक लगातार पीड़िता को परेशान करने लगा था और ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।

क्षत्रीय समाज और मातृशक्ति पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला: करणी सेना ने केंद्रीय मंत्री का जलाया पुतला, BJP नेता का टिकट कटाने की मांग

इसके अलावा वह उसे जान से मारने की भी धमकी देता था। पीड़िता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक अधिनियम के तहत, ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के बच्चे भी हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लोकसभा प्रत्याशी का हुआ अंतिम संस्कार: भाजपा-कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद, हार्ट अटैक से हुआ था निधन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H