चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नई नवेली दुल्हन को विदा कर आ रहे पति की हत्या हो गई है। चाकूबाजी की घटना में दूल्हे का भाई भी गंभीर है। बताया जाता है कि पति अपने साथ नई दुल्हन को विदा कर लौट रहा था, तभी इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। फिर अज्ञात बदमाशों ने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कनाड़िया पुलिस ने बताया कि ब्रिज के नजदीक सर्विस रोड पर गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। कार को दीपक सोंधिया चला रहा था और कार में दुल्हन सहित परिवार के अन्य लोग भी बैठे थे। कार महू की ओर जा रही थी तभी ओवरटेक को लेकर अज्ञात कार चालकों द्वारा आगे जाकर गाड़ी रोकी और फिर दीपक के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख कार में सवार दीपक का भाई राजकुमार भी उतरा और बीच बचाव करने लगा, तभी पीछे से एक अन्य कार आई और उसमें से बदमाशों ने उतरते ही दीपक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव कर रहे भाई राजकुमार को भी चोट आई है। घायल दीपक को इलाज के लिए तुरंत एम वाई हॉस्पिटल ले जाया गया जहां रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

Read more: ट्रेनों पर पथराव करने वाले 7 नाबालिग को RPF ने पकड़ा: शर्त लगाकर फेंकते थे पत्थर, समझाइश देकर परिजनों को सौंपा

बताया जाता है कि दीपक शादी करने के बाद परिवार के साथ भोपाल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में इस तरह की वारदात हो गई। पुलिस ने मामले में खजराना के रहने वाले सद्दाम नामक युवक को पकड़ने की बात कही है। बदमाश से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। दूसरी ओर शादी के बाद अचानक से हुए इस हादसे के कारण परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Read more: Bhopal में 406 बदमाश गिरफ्तार: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देर रात तक चली कार्रवाई, डेढ़ साल में पुलिस कमिश्नरेट की सातवीं कॉम्बिंग गश्त

कार ओवरटेक करने को लेकर हुई हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चाकू से हमला करने वाले 4 युवक और 1 युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सद्दाम का रिकॉर्ड आपराधिक और कई अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार यूपी के ललितपुर से शादी कर लौट रहा था। सभी बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था। हमले में दीपक सौंधिया की मौत हुई थी। सभी आरोपी दो कार में सवार थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus