हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आईएएस अधिकारी का फोटो लगाकर उज्जैन के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर से पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना संज्ञान में आते ही एमडी अमित तोमर ने साइबर सेल मामले की शिकायत करने की बात कही है। 

मंत्री की नामांकन रैली में पेट्रोल भरवाने उमड़ी भीड़, हर बाइक में 2 लीटर पेट्रोल की पर्ची, VIDEO वायरल

दरअसल मामला इंदौर के पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर की फोटो का उपयोग कर कर उज्जैन में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के व्हाट्सएप पर मैसेज कर कर पैसों की डिमांड की गई। व्हाट्सएप पर अमित तोमर का डीपी लगा हुआ था। जैसे ही सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ने अपने विभाग के एमडी का फोटो देखा तुरंत मामला एमडी अमित तोमर के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद एमडी ने इस पूरे मामले की साइबर सेल में शिकायत करने की बात कही। इसके साथ ही कंपनी के सभी ग्रुपों पर मैसेज वायरल किया गया कि इस प्रकार के किसी भी मैसेज पर ध्यान ना दिया जाए।  

नौकरी गई, अब टिकट भी..! निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर कमलनाथ का बड़ा बयान, जानिए पीसीसी चीफ ने क्या कहा ?

फिलहाल सवाल खड़ा होता है विभाग के अधिकारियों के नंबर आरोपी के पास कैसे पहुंचे और किस आधार पर वह लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा है।  हालांकि अमित तोमर ने इस पूरे मामले की साइबर सेल से शिकायत करने की बात कही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus